

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक स्कूली छात्र द्वारा प्रिंसिपल से की गई शिकायत उसकी पिटाई की वजह बन गई। सरकण्डा थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने 10वीं कक्षा के छात्र को घेरकर बेल्ट, डंडे और हाथ–मुक्कों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोपका रामकृष्ण नगर निवासी आशीष कुमार टंडन, कक्षा 10वीं (लोयेला स्कूल), ने कुछ दिन पहले अपने सहपाठी आर्यन टंडन के व्यवहार को लेकर प्रिंसिपल से शिकायत की थी। उसने बताया था कि आर्यन उसकी किताबें और स्कूल बैग गिराता है तथा लंच टाइम में गाली-गलौज कर परेशान करता है। शिकायत पर प्रिंसिपल ने दोनों छात्रों को तलब कर समझाइश भी दी थी।
शाम 7 बजे मैदान में हमला
25 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे आशीष अपने दोस्तों—शुभ शर्मा, आदि वर्मा और सौर्य कुरेलिया—के साथ गुलाबनगर हनुमान मंदिर पास स्थित ग्राउंड में घूम रहा था। इसी दौरान आर्यन टंडन अपने साथियों विकास यादव, सत्य प्रकाश शास्त्री और जुनैद अली के साथ वहां पहुंचा।
आरोप है कि उन्होंने आशीष को शिकायत करने पर अपशब्द कहे और फिर उसे बेल्ट, डंडे और मुक्कों से बेरहमी से पीट दिया। हमले में छात्र घायल हो गया।
तीन युवकों पर मामला दर्ज
पीड़ित की रिपोर्ट पर सरकण्डा पुलिस ने आर्यन टंडन सहित तीनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296(3)(5) और 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।
घटना के बाद क्षेत्र में अभिभावकों और स्कूल छात्रों में आक्रोश है और पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
