छठ महापर्व पर बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस की विशेष व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मार्ग परिवर्तन और पार्किंग स्थलों की घोषणा

बिलासपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने 27 और 28 अक्टूबर 2025 को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। पुलिस ने नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें ताकि आवागमन सुगम और सुरक्षित बना रहे।

छठ महापर्व के दौरान सरकंडा, मोपका और गुरु नानक चौक क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। साथ ही भारी वाहनों, चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए नो एंट्री और डायवर्जन पॉइंट तय किए गए हैं।

सरकंडा एवं मोपका क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु यातायात व्यवस्था

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन पॉइंट:

  1. चिल्हाटी मोड़
  2. मोपका तिराहा
  3. बजरंग चौक (राजकिशोर चौक)

फोर व्हीलर एवं थ्री व्हीलर नो एंट्री क्षेत्र:

रवि रिसोर्ट के पास (केवल दौराधारी व्रतियों के वाहन को अनुमति)

निर्धारित पार्किंग स्थल:

  1. रवि रिसोर्ट के पास स्थित खेल परिसर (दौराधारी व्रतियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए पार्किंग)
  2. छठ घाट तिराहा के पूर्व वन मैदान
  3. छठ घाट तिराहा के बाद वन मैदान
  4. आश्रम परिसर नदी किनारे वन भूमि
  5. छठ घाट से लगा हुआ वन मैदान (VIP पार्किंग)
  6. कम्पोस्ट भवन के पास रिजर्व पार्किंग

🔹 गुरु नानक चौक की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्था

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन पॉइंट:

  1. दर्रीघाट
  2. महमंद चौक

फोर एवं थ्री व्हीलर डायवर्जन मार्ग:

गांधी चौक / जगमल चौक

गुरु नानक चौक

पेट्रोल पंप तिराहा

फोर एवं थ्री व्हीलर नो एंट्री क्षेत्र:

पेट्रोल पंप तिराहा (केवल दौराधारी व्रतियों के वाहन को अनुमति)

निर्धारित पार्किंग स्थल:

धान मंडी परिसर (सभी श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग, व्रतियों को छोड़कर)

मंडी परिसर अंदरूनी भाग

🔶 ट्रैफिक पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर की दोपहर से 28 अक्टूबर की दोपहर तक शहर के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात दबाव बढ़ने की संभावना है। इस दौरान विशेष यातायात नियंत्रण योजना लागू रहेगी।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—

छोटे वाहनों या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही उपयोग करें।

निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करें।

नो एंट्री और डायवर्जन नियमों का पालन करें।

दौराधारी व्रतियों को घाट तक पहुँचने में सहयोग करें।

मुख्य मार्गों या संकरी सड़कों पर वाहन खड़ा न करें, ताकि आवागमन सुचारू रहे।

यातायात पुलिस बिलासपुर ने कहा है कि यह व्यवस्था जन हित में लागू की गई है ताकि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और आस्था का यह पर्व शांति एवं सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!