
यूनुस मेमन

बिलासपुर। जिले में पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों और अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रतनपुर और पचपेड़ी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी कर दो शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में कुल 89.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 16,160 रुपये आंकी गई है।
रतनपुर पुलिस की कार्रवाई
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जाली निवासी एक व्यक्ति अपने पुराने घर के आंगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखे हुए है और शराब बना भी रहा है। सूचना पर थाना रतनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापा मार कार्रवाई की।
इस दौरान गणेश मरावी (24 वर्ष) पिता पंचराम मरावी, निवासी ग्राम जाली, थाना रतनपुर को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹15,000) तथा शराब बनाने के बर्तन जप्त किए गए। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक धीरज कश्यप और पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के “चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान” के तहत पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर छापामार कार्रवाई की।
दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेल्हा में एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड कार्रवाई की।
मौके से संजू कुमार चतुर्वेदी, पिता छोटकू राम, निवासी ग्राम बेल्हा, थाना पचपेड़ी, को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 14.5 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹1,160) बरामद कर जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा। रतनपुर और पचपेड़ी पुलिस की इन कार्यवाहियों ने यह संदेश दिया है कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त बनाने के इस अभियान को और सशक्त किया जा सके।
