

कुदुदंड विष्णु नगर उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। राज्य और निगम में सरकार होने के कारण कांग्रेस इस सीट को हर हाल में जीतना जा रही है तो वही भाजपा को भी अपना किला बचाने की चिंता है। यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन के समर्थन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से लेकर चुनाव प्रभारी अमरजीत सिंह दुआ और भाजपा के कार्यकर्ता वार्ड के एक-एक हिस्से में जाकर धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं ।

इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने आज मिट्टी टीला, 27 खोली,मांडवा, पम्प हाउस आदि क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क कर समर्थन जुटाकर आशीर्वाद मांगा । भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा जैन ने कहा कि वार्ड के निवासियों का उनके परिवार पर हमेशा से आशीर्वाद रहा है। उनकी मां भी इसी वार्ड से चुनाव जीतकर पार्षद बनी थी और अब जनता उन्हें भी आशीर्वाद देगी। श्रद्धा जैन ने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी को यहां तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ेगा।

जनसंपर्क के दौरान मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल,चुनाव प्रभारी अमरजीत सिंह दुआ,अमित चतुर्वेदी, लक्ष्मी नारायण कश्यप,रोहित मिश्रा, कमल जैन,जमुना बाई सीमा पाण्डेय,शैलेन्द्र यादव,विष्णु कौशिक, भागीरथी यादव,रामावतार सूर्यवंशी, लक्ष्मी धर कश्यप,सुकान्त वर्मा, सुनीता मनिकपुरी,सरिता ठाकुर,मीनाक्षी यादव,बबिता बाध्यकर, सरिता साहू,पिंकी नागवानी,चंदना गोस्वामी, अंजना वर्मा,पूनम शुक्ला, सरिता खांडेकर, ममता राई, राखी गिडवानी,किरण सिंह,ममता चतुर्वेदी, रिंकू ठाकुर, राजेश ठाकुर,देवेन्द्र गोस्वामी,प्रमोद शर्मा,शशांक चौहान,बाबा राजेश देवांगन,धर्मेन्द्र चंद्राकर,राकेश चौबे,कार्तिक यादव,,वैभव गुप्ता, अमर सिंह राजपूत, मिंटू गुप्ता,संदीप शुक्ला,गणेश यादव,उमेश मिश्रा,शम्भू यादव,दुर्गेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे
