
प्रवीर भट्टाचार्य

नाबालिगों के हाथ में मोबाइल किस तरह से हथियार बन जाता है इसकी झलक तकतपुर में दिखी । यहां नाबालिकों द्वारा एक ऐसे जुर्म को अंजाम दिया गया जो किसी भी बेटी के बाप के पैरों तले जमीन खिसका सकता है। तखतपुर में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ एक नाबालिग लड़के ने बलात्कार किया और उसके तीन दोस्तों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद यह सभी मिलकर उस लड़की को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। इनका मकसद उस लड़की के साथ बार-बार जिस्मानी संबंध बनाना था। बताते हैं कि लड़की के न मानने पर बदमाश लड़कों ने उसका वीडियो कुछ लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज भी दिया, ताकि लड़की बदनाम हो जाए। इधर बार-बार की धमकी से तंग आकर नाबालिग किशोरी ने थाने में रिपोर्ट की तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस को भी पता चला कि जब लड़की ने उन बदमाशी लड़कों की बात नहीं मानी तो उन्होंने सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर उस लड़की के दुष्कर्म का वीडियो कुछ लोगों को भेज भी दिया है। तुरंत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए यह प्रयास किया कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने से रोके, साथ ही सभी नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें मुख्य आरोपी के अलावा लड़की का वीडियो बनाने वाले भी 3 लड़के शामिल है ।
कहने को तो यह सभी नाबालिग है लेकिन इन्होंने जो जुर्म किया वैसा करने की हिम्मत बड़े से बड़ा अपराधी भी नहीं करता होगा। पुलिस की मजबूरी है कि उनके खिलाफ वह सख्त कानून का इस्तेमाल नहीं कर सकती। फिलहाल सभी आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है, तो वही पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के हाथ में मोबाइल देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वह इसका इस तरह से कोई दुरुपयोग ना करें।
