आईजी के निर्देश पर खुल गया खाता, तोरवा धान मंडी सड़क पर केक काटने के प्रयास में हुई युवक पर कारवाही

आलोक

जन्मदिन मनाना और जन्मदिन पर केक काटना कोई अपराध नहीं है, लेकिन जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करना और सड़क पर यातायात बाधित कर लोगों में दहशत उत्पन्न करना जघन्य अपराध है, और बिलासपुर पुलिस अब इसे लेकर सख्ती बरतने के मूड में है। एक दिन पहले ही आईजी रतनलाल डांगी ने आदेश जारी किया था कि ऐसा करते पाए जाने पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही होगी । इसे गीदड़ भभकी समझने वालों के लिए बुरी खबर है । इस मामले में तोरवा पुलिस ने उसी दिन कार्यवाही कर भी दी है।
पेट्रोलिंग के दौरान तोरवा धान मंडी रोड पर युवक को बाइक खड़ा कर केक काटने का प्रयास करता पाया गया । न केवल युवक को गिरफ्तार किया गया बल्कि उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई।

आई जी से निर्देश मिलने के बाद पुलिस नियम के पालन में जुट गई थी। इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को मंडी रोड पर आयुष यादव सड़क पर नियम भंग करते हुए केक काटने की तैयारी करता मिला। आरोपी युवक धान मंडी रोड पर अपने जन्मदिन पर कुछ साथियों को बुलाकर अपनी स्कूटी को सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर केक काटने का की तैयारी कर रहा था । इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी वहां से गुजरी। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे । आम रास्ते को अवरुद्ध करने के अपराध में आयुष यादव को पकड़ लिया गया, जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है । पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!