

आज लायंस क्लब उत्कर्ष बिलासपुर द्वारा सेवा सप्ताह में जरूरतमंद दिव्यांगजनो को दो व्हील चेयर लायंस क्लब उत्कर्ष क्लब की ओर से प्रदान की गई। यह व्हील चेयर रतनपुर नयापारा निवासी श्री हरि कौशले और ग्राम लखराम के बाबूलाल केवट को प्रदान की गई है।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ शकुंतला जितपुरे ने कहा कि लायंस क्लब सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर से 8अक्टूबर तक मनाया जाता है।क्लब Lcif कॉर्डिनेटर लायन सुधा मारदा ने कहा कि हमारा क्लब कई वर्षों से दिव्यांग जन सेवा एक्टिविटी करते आ रहा हैं। क्लब की सक्रिय लायन ट्विंकल आडवाणी पी आर ओ ने कहा कि लायंस क्लब सेवा सप्ताह में अनेक कार्य करता है ।कार्यक्रम का संयोजन डॉ रश्मि जितपुरे द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनने में अनिल केवट और सत्यप्रकाश माथुर का सहयोग रहा।
