

लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323C अवार्ड समारोह “एप्लॉस” में लायन मंजीत सिंह अरोरा को उनकी निरंतर मानव सेवाओं के लिए सर्व श्रेष्ठ अवार्ड, 7 स्टार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल, वाइस गवर्नर लायन रिपुदनाम पुसरी द्वारा दिया गया।
लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323 c का अवार्ड सेरेमनी 7 जुलाई को बिलासपुर में होटल मेरिट में लायन्स डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 23 / 24 लायन शैलेश अग्रवाल (रायगढ़) की अध्यक्षता में एवं लायन आशीष अग्रवाल लायन दयानंद अग्रवाल वाइस डिस्ट्रिक्ट लायन विजय अग्रवाल कोरबा एवं लायन रिपुर पुसरी रायपुर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवार्ड समारोह में लायंस क्लब बिलासपुर के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉक्टर राजकुमार खेत्रपाल को एक्सीलेंस अवार्ड 7 स्टार के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया । इस अवसर पर लायन डॉक्टर राजकुमार खेत्रपाल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन्स क्लब बिलासपुर का आभार व्यक्त किया एवं समाज की सेवा में निरंतर मैं करता रहूंगा यह भाव प्रदर्शित किया ।
