
आकाश दत्त मिश्रा

15 अगस्त की सुबह घुरू-सैदा रोड पर मिली युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी ।हैरानी इस बात की है कि उसकी पत्नी अपने पहले पति को छोड़कर उसके पास आई थी और फिर उसने ही अपने पूर्व पति के साथ मिलकर वर्तमान पति की हत्या कर दी।
सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह में रहने वाला 38 वर्षीय मजदूर सैयद कमाल रविवार को घर से निकला था लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा । परिजन उसकी तलाश करते रहे। सरकंडा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। इधर 15 अगस्त की सुबह सदा घुरु रोड में गड्ढे में एक लाश मिली थी , जिसकी पहचान आधार कार्ड के जरिये सैयद कमाल के रूप में हुई। युवक के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे, जिससे लग रहा था कि उसकी हत्या की गई होगी ।

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर और सिर एवं अन्य हिस्सों में चोट पहुंचा कर उसकी हत्या की पुष्टि हुई। जांच के दौरान पता चला कि सैयद कमाल ने सुमित्रा तिवारी के साथ दूसरी शादी की थी और जरहाभाटा में रहता था। पुलिस ने मृतक सैयद कमाल की पहली पत्नी और परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि वह 12 अगस्त की शाम 4:30 बजे से गायब था ।उसकी दूसरी पत्नी सुमित्रा ने भी यही बताया था कि वह 13 अगस्त से गायब है और मृतक की स्कूटी जरहा भाठा चौक के पास खड़ी है, लेकिन इसके बाद सुमित्रा अपने घर में ताला लगा कर गायब हो गई ।संदेह होने पर पुलिस सुमित्रा की जानकारी जुटाने उसके घर गई तो वहां ताला बंद मिला। पुलिस सुमित्रा के भाई सकरी निवासी राज कुमार महंत के घर पहुंची तो सुमित्रा वहां मिल गई।

पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही लेकिन फिर उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि उसने अपने भाई राजकुमार, पूर्व पति जगजीवन प्रसाद तिवारी और बेटे दीपक तिवारी के साथ मिलकर सैयद कमाल की हत्या की थी ।सुमित्रा ने बताया कि सैयद कमाल उसे अपने पूर्व पति और परिवार से नहीं मिलने देता था। घटना की रात भी वह शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था जिसके बाद उसके भाई ,बेटा और पूर्व पति ने राड से हमला किया और फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली। सैयद कमाल के शव को इन लोगों ने 2 दिनों तक बाथरूम में छुपा कर रखा , फिर जब उस से बदबू उठने लगी तो उसे बाइक में ले जाकर सुनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी, उसके पूर्व पति, बेटे और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
