गुस्सैल पत्नियों के आगे बेबस पति अब बिलासपुर में कोर्ट में जज के सामने पत्नी ने पति का सर फोड़ा

फैमिली कोर्ट में तकरार: पत्नी ने जज के सामने ही पति पर किया हमला, सिर फूटने से खून बहा

बिलासपुर (छ.ग.) — पत्नी आजकल बेहद खतरनाक हो गई है। वह कभी पति को मार कर नीले ड्रम में भर देती है तो कभी हनीमून में ले जाकर उसका कत्ल कर देती है। देश भर से ऐसे ना जाने कितने मामले रोज सामने आ रहे हैं और बिलासपुर में भी ऐसे ही गुस्सैल पत्नी ने कोर्ट में जज के सामने ही पति की पिटाई कर उसे लहू लुहान कर दिया

सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे बिलासपुर फैमिली कोर्ट में सुनवाई के दौरान अचानक हुए हाथापाई के कारण हड़कंप मच गया जब पत्नी ने अदालत के कक्ष में ही अपने पति पर हमला कर दिया। घटना में पति के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहे। दोनों पक्षों को पुलिस ने सिविल लाइन थाने ले जाकर कार्रवाई की है।

घटना का क्रम वहीँ उपस्थित लोगों और अदालत के रिकार्ड के अनुसार कुछ यूं रहा कि अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश निरंजन लाल चौहान की अदालत में चल रहे तलाक/पारिवारिक वाद की सुनवाई के दौरान पति गवाही दे रहा था। गवाही के बीच पत्नी गुस्से में भड़क उठी और अचानक पति को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगते ही पति का सिर अदालत कक्ष में रखे किसी लोहे की नोक (या कड़े हिस्से) से टकरा गया और सिर फट गया—जिससे खून बहने लगा।

अदालत में मौके की फुर्ती दिखाई दी; न्यायाधीश ने तुरंत पुलिस को बुलाने के निर्देश दिए और तब तक दोनों पक्षों को कोर्ट रूम में रोका रखा गया। स्थानीय थाना सिविल लाइन की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले के दोनों पक्षों को थाने ले गई। थाने में प्राथमिक शिकायतों और घायलों की स्थिति के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई — प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच जारी है। घायल पति को इलाज के लिए भी अस्पताल भेजा गया था।

अधिकारियों ने बताया है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए दोनों पक्षों के बयान और कोर्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। पीड़ित की चोटों की गंभीरता और हमला करने के कारणों के आधार पर उपयुक्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मामले में कौन-कौन सी धाराएँ लागू की गईं और आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या रहेगी — इसकी आधिकारिक जानकारी पुलिस द्वारा साझा की जाएगी।

संक्षेप में:

घटना स्थल: बिलासपुर फैमिली कोर्ट, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश निरंजन लाल चौहान की अदालत।

समय: रविवार नहीं—सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे।

घटना: सुनवाई के दौरान पत्नी ने पति को थप्पड़ मारा; थप्पड़ के बाद पति सिर के किसी लोहे के हिस्सा से टकराकर घायल हुआ।

कार्रवाई: दोनों को सिविल लाइन थाने लाया गया; प्राथमिक जांच और कानूनी कार्रवाई जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!