होली के दौरान तरह-तरह के अवैध नशे का कारोबार तेज हो जाता है । इसी कारण से बिलासपुर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि नयापारा ब्रिज के पास गणेश नगर में एक व्यक्ति अवैध नशीला प्रतिबंधित कफ सिरप बेच रहा है। सादी वर्दी में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसमानी रंग के पिट्ठू बैग के साथ आरोपी चूचूहीया पारा गणेश नगर निवासी प्रगति डोरा को पकड़ा, जिसकी तलाशी में उसके पास 25 नग कोडिन युक्त कफ सिरप मिले, जिसकी कीमत ₹4250 है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
इधर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बदमाशों की धड़पकड़ की जा रही है। सरकंडा क्षेत्र में हथियार लहराकर लोगों में आतंक कायम करने वाले पांच आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।पुलिस को सूचना मिली थी की बहतराई रोड में प्रथम अस्पताल, भूकंप आवास ,स्टेडियम के पास दो-तीन लड़के चाकू लेकर आम लोगों को डरा रहे हैं ।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रथम अस्पताल के पास मनीष उर्फ करिल्ला चाकू के साथ मिला। बहतराई स्टेडियम के सामने मोनू यादव पकड़ाया, तो वही भूकंप आवास के पास करण साहू की गिरफ्तारी हुई। पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने लिंगियाडीह अपोलो चौक और राइस मिल के पास भी चाकू के साथ बदमाशों को पकड़ा। अपोलो चौक के पास पूरण नेताम और राइस मिल के पास सूरज उर्फ जैकी यादव पकड़ा गया। इन सभी के पास से चाकू बरामद हुआ, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।