छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए 3 बच्चों की मौत, एक व्यक्ति लापता

छत्तीसगढ़ में रविवार को दो दर्दनाक घटनाएँ हुईं, जिनमें कुल छह लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई। इनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। बिलासपुर जिले के भनवारटंक स्थित प्रसिद्ध मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। अचानक तेज बारिश से उफने नाले में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक 45 वर्षीय व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।

मंदिर दर्शन के बाद लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बलौदा बाजार-भाटापारा और बिलासपुर जिले से श्रद्धालु बस में सवार होकर मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। भनवारटंक गांव के पास बस खड़ी कर सभी लोग नाला पार कर मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद जब दोपहर करीब 2.30 बजे वे वापस लौट रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इससे नाला उफान पर आ गया।

श्रद्धालु जब नाला पार कर रहे थे, उसी दौरान चार लोग तेज बहाव में बह गए। इसमें मितान ध्रुव (5) निवासी भाटापारा बलौदा बाजार, मुस्कान ध्रुव (12) निवासी परसदा बिलासपुर और गौरी ध्रुव (13) निवासी भाटापारा बलौदा बाजार शामिल हैं। तीनों बच्चों के शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिए गए।

लापता व्यक्ति की तलाश जारी

इस हादसे में बलराम ध्रुव (45) निवासी परसदा बिलासपुर भी नाले के तेज बहाव में बह गए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने देर शाम तक उनकी तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। सोमवार सुबह फिर से गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से खोज अभियान शुरू किया जाएगा।

प्रशासन अलर्ट पर

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर के मर्चुरी भेजा गया है। वहीं, लापता व्यक्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अलग घटना में 2 और मौतें

इसी दिन प्रदेश के अन्य हिस्से में पानी में डूबने से 2 अन्य लोगों की भी मौत हो गई। दोनों घटनाओं को मिलाकर रविवार को छत्तीसगढ़ में कुल 6 लोगों की जान चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!