

बिलासपुर | तालापारा में दर्दनाक घटना, पड़ोसियों की शिकायत पर एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
बिलासपुर के तालापारा क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मौलाना कारी बशीर ने अपनी गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। उसने गर्म आयरन से जलाया, बेल्ट से पिटाई की और फिर जबरदस्ती हार्पिक पिला दिया। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मौलाना ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर शव को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।
घटना सामने आने के बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह से की। उन्होंने सिविल लाइन थाना प्रभारी को पारदर्शी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
11 जुलाई को हुआ विवाद, रातभर होती रही मारपीट
तालापारा स्थित मस्जिद फैजाने गरीब नवाज के पास रहने वाले मौलाना कारी बशीर का किसी अन्य महिला को लेकर अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। 11 जुलाई की रात को विवाद बढ़ गया। मोहल्ले वालों के मुताबिक, उस रात बशीर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह पीटा।
गर्म कपड़ा प्रेस आयरन से महिला को जलाया गया और बेल्ट से भी मारा गया।
मारपीट के बाद भी वह नहीं रुका, अगले दिन 12 जुलाई को उसने अपनी पत्नी को जबरन हार्पिक पिला दिया।
10 साल की बेटी ने दी पड़ोसियों को सूचना
घटना के समय मौजूद महिला की 10 वर्षीय बेटी ने मां की हालत देखकर पड़ोसियों को सूचना दी। मोहल्ले के लोग पहुंचे तो महिला अचेत अवस्था में थी। उन्होंने तत्काल मौलाना को फोन कर स्थिति बताई।
तब जाकर कारी बशीर ने पत्नी को यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया।
रात 10.45 बजे मौत, फिर शुरू हुआ खेल
मोहल्ले वालों के मुताबिक, 12 जुलाई की रात 10.45 बजे महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने कारी बशीर से कहा कि वह पुलिस को मर्ग की सूचना दे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
कारी बशीर ने अस्पताल प्रबंधन से सांठगांठ कर फर्जी लामा तैयार करवाया और पत्नी के शव को सीधे निजी एंबुलेंस से मुरादाबाद ले गया।
अगले ही दिन, 13 जुलाई को मुरादाबाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मोहल्ले वालों ने उठाई आवाज, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद से मोहल्ले के लोग आक्रोशित हैं। शुक्रवार को उन्होंने सामूहिक रूप से बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि यह हत्या का मामला है, जिसे दबाने के लिए झूठे दस्तावेज़ और अंतिम संस्कार की साजिश रची गई।
एसएसपी ने तुरंत सिविल लाइन थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ पड़ताल की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्यों बढ़ा विवाद?
मोहल्ले में चर्चा है कि कारी बशीर किसी अन्य महिला से नजदीकियों को लेकर पत्नी से विवाद में था। इसी बात को लेकर आए दिन झगड़े होते थे। 11 जुलाई की रात इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
मोहल्ले में दहशत, बेटी ने देखा सबकुछ
घटना से पूरा तालापारा इलाका स्तब्ध है। लोगों का कहना है कि गर्भवती महिला पर इस कदर क्रूरता कर उसकी जान ले ली गई।
सबसे दर्दनाक बात यह है कि 10 साल की मासूम बेटी ने अपनी मां को पिटते हुए देखा, उसकी चीखें सुनीं और बाद में पड़ोसियों को सूचना देकर मदद मांगी।
अब आगे क्या?
पुलिस पहले अस्पताल के रिकॉर्ड और फर्जी लामा तैयार कराने की जांच करेगी।
मुरादाबाद में हुए अंतिम संस्कार की पुष्टि कर वहां से सबूत जुटाए जाएंगे।
मोहल्ले के लोगों और मृतका की बेटी का बयान लिया जाएगा।
दोषियों पर हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज होने की संभावना है।
यह पूरा मामला हत्या, घरेलू हिंसा और सबूत मिटाने की साजिश की ओर इशारा कर रहा है। मोहल्ले के लोग अब महिला को न्याय दिलाने के लिए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
