
आलोक मित्तल

देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 43 अटल आवास निवासी ऑटो चालक का आरोप है कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को मोहल्ले का ही शादीशुदा गोलू यादव बहला-फुसलाकर अपने साथ घुमाने सागर ले गया था, जहां उसने 3 दिनों तक नाबालिग के साथ बलात्कार किया और फिर उसे छोड़ कर भाग गया। इस मामले में तोरवा पुलिस ने नाबालिक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। अब पीड़ित परिवार बलात्कार की शिकायत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रहा है, जिन का आरोप है कि पुलिस उनसे सहयोग नहीं कर रही और आरोपी को बचा रही है।

इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मंगलवार को तोरवा थाने पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया, जिन्होंने कहा कि अगर तोरवा पुलिस इस मामले में उचित कार्यवाही नहीं करती तो वे एसपी और आईजी से शिकायत करेंगे। किशोरी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार हुआ है लेकिन पुलिस कार्यवाही तो दूर f.i.r. तक दर्ज नहीं कर रही। नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले को भी पुलिस नहीं ढूंढ रही। इस मामले में हालांकि तोरवा पुलिस ने 18 फरवरी को नाबालिक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, नाबालिक का कहना है कि वह अब लौट चुकी है लेकिन इस बीच उसका बलात्कार हुआ है, इसलिए नए सिरे से f.i.r. दर्ज कर कार्यवाही की मांग की जा रही है।
