वी रामा राव के नेतृत्व में श्री सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को किया गया पुलियाराम का वितरण

शशि मिश्रा

अपने भक्तों को दर्शन देने और शहर की स्थिति जानने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ अपने रथ पर सवार होकर अपने बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा के संग नगर भ्रमण पर निकले। 16 फीट लंबे, 17 फीट ऊंचे और 12 फीट चौड़े रथ के साथ लगे 200 मीटर की रस्सी को भक्त खींचते हुए उन्हें नगर भ्रमण कराते दिखे ।

इससे पहले सुबह मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इसके बाद उन्हें महाप्रसाद अर्पित किया गया। दोपहर मैं पहंडी भीज के साथ उन्हें रथ पर सवार कराया गया। भगवान जगन्नाथ के इस दिव्य रथ की रस्सी खींचने भक्तों में होड़ मची रही, तो वहीं इन्हीं भक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह स्टाल लगाए थे, जहां उन्हें शरबत, फल और अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की गई। इसी क्रम में 12 खोली चौक में श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा अध्यक्ष एवं भाजपा नेता व्ही रामाराव के नेतृत्व में स्टॉल लगाकर रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में पुलियाराम का भोग बांटा गया, साथ ही सभी को जल प्रदान किया गया।

इसी चौक पर फ्रूटी का भी वितरण किया गया। व्ही रामाराव के साथ सोलापुरी माता पूजा समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं की सेवा की और कहा कि हर वर्ष नगर में निकलने वाली इस रथ यात्रा की सभी को प्रतीक्षा रहती है। बारिश के बाद भी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। ऐसे ही भक्तों की सेवा कर परम आनंद और पुण्य की प्राप्ति होती है।
एक तरफ जहां सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा पुलियाराम का प्रसाद प्रदान किया गया तो वही रथ यात्रा के साथ चल रहे वाहन में पारंपरिक कनिका प्रसाद का वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!