छतीसगढ़ पुलिस के द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोक के लिए अभिव्यक्ति ऐप बनाया गया जिसे अधिक से अधिक महिलाओ तक मदद पहुँचाया जा सके प्रदेश के प्रत्येक जिले में वन स्टॉप सेंटर संचालन की स्वीकृति दी गई है वन स्टॉप सेंटर में सभी वर्ग की महिलाओं को सलाह सहायता मार्गदर्शन एवं संरक्षण प्रदान किया जाता है, इस एप में महिला संबंधित सभी अपराध के संबंधित धाराएं व जानकारी दी गई है, इस एप में बच्चियों के सुरक्षा संबंधित जानकारी भी उपलब्ध है,
तथा पीड़ित की क्षतिपूर्ति की जानकारी भी दी गयी है,
छतीसगढ़ पुलिस के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप की नारी शक्ति टीम खूब सराहना की ओर ऐप की जनकारी को हर छात्रा व महिलाओ के पहुँचाने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया इसी क्रम आज नारी शक्ति टीम की सदस्या बिलासपुर संभाग के आईजी ओर यूथ आइकन श्री रतन लाल डांगी जी से उनके ऑफिस में मिलकर अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी ग्रहण किये और श्री रतन लाल डांगी जी को केंद्र सरकार द्वारा दिये गए वीरता पुरस्कार पर बधाई दिए, इस अवसर पर
बिलासपुर एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप, थाना प्रभारी दुर्गा पटेल, किरण सिंह, मनीषा यादव , उमा गौरहा,
सहित नारी शक्ति टीम की सदस्या नितिशा, वर्षा, प्रियंका, मधु, मानसी, अन्नू, सोनिया, कृतिका, ललिता, उपस्थित रहे
ओर नारी शक्ति टीम के मार्गदर्शक धनंजय गिरी गोस्वामीं भी उपस्थित रहे.