

बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे की पत्नी को फोन कर धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। रुपए नहीं देने पर उनके परिचित सहकारिता विभाग की उप पंजीयक की बेटी को अगवा करने की बात कही गई थी। पता चला कि उसने पहले भी सहकारिता विभाग की उपपंजीयक के मोबाइल पर कॉल किया था और वह उनके परिवार को अच्छी तरह से जानता था। वह यह भी जानता था कि पूर्व विधायक शैलेश पांडे का उनसे पारिवारिक संबंध है, इसलिए जब बात नहीं बनी तो उसने हद पार करते हुए पूर्व विधायक के नंबर पर ही फोन कर लिया।

इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने सकरी थाना प्रभारी से मुलाकात की थी। जब थाने से उस नंबर पर कॉल किया गया तो दूसरी ओर से व्यक्ति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह किसी से नहीं डरता और छत्तीसगढ़ के सभी नेताओं का डीएनए जानता है। उसने पुलिस को गिरफ्तार करने का भी चैलेंज दिया, जिसके बाद पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची और आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के मधुबनी जिले में रहने वाले 30 वर्षीय बच्चू झा उर्फ बाबा पांडे उर्फ बच्चा यादव उपपंजीयक की बेटी का पूर्व परिचित था। दोनों साथ में दिल्ली में पढ़ाई करते थे। दोनों के बीच दोस्ती थी लेकिन अब उस लड़की ने युवक के साथ बातचीत बंद कर दी इसलिए उसने पहले तो उसके घर पर फोन कर धमकी दी और फिर बात नहीं बनी तो सीधे पूर्व विधायक के घर फोन लगाकर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगा।
पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश पहुंची जहां वाराणसी और प्रयागराज पुलिस के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में आरोपी को घेराबंदी कर रफ्तार किया गया, जिसने बताया कि वह कथित युवती के संपर्क में था और दोनों के बीच पिछले कुछ महीनो से बातचीत बंद थी जिसके कारण वह अपना मानसिक संतुलन को बैठा था और इस वजह से उसने यह सब कुछ किया। आरोपी अपने आप में कम संदिग्ध नहीं है। उसके पिता का नाम प्रितनाथ झा है लेकिन वह खुद को पांडे और यादव बताता है। उसकी गतिविधियां काफी संदेहास्पद है। पुलिस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है।
