


शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन बदमाशों को जिला बदर करने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जन सुरक्षा अधिनियम के तहत 11 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है ।इससे पहले 7 बदमाशों को जिला बदर किया गया था। 5 नवंबर को 3 और 12 नवंबर को एक अपराधी को जिला बदर किया गया है। ये सभी अपराधी बिलासपुर जिले के अतिरिक्त जांजगीर चाम्पा,मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही और बलोदा बाजार की सीमा से 6 माह के लिए बाहर रहेंगे। यह जिले की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वर्तमान में डबरी पारा निवासी मृत्युंजय सिंह, आजाद चौक मंगला निवासी आसिफ खान, मगरपारा निवासी गदर उर्फ मानस मेश्राम और शांति नगर सकरी निवासी बाबू अंडा उर्फ प्रियनाथ वर्मा को जिला बदर किया गया है।


