धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार,सिटी कोतवाली पुलिस की तत्परता से टला बड़ा अनहोनी का अंदेशा

बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरीघाट के पास एक युवक द्वारा धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वाले लोगों को डराने-धमकाने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 जून को मुखबिर से थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक हथियार लेकर आम लोगों को डरा रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।

गिरफ्तार युवक की पहचान इस प्रकार है:

नाम: मुकेश यादव

पिता का नाम: स्व. दिनेश यादव

उम्र: 21 वर्ष

निवासी: जैतखम्ब के पास, बंधवापारा, सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

तलाशी के दौरान आरोपी के पास एक धारदार लोहे का चाकू मिला। पुलिस द्वारा जब उससे वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर आरोपी के विरुद्ध भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 एवं 27 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सिटी कोतवाली पुलिस की इस तेज कार्रवाई से पचरीघाट क्षेत्र में आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

More From Author

ठेका कर्मचारी की करंट से मौत,  ट्यूबवेल की चालू लाइन जोड़ते समय हुआ हादसा, बिजली विभाग असमंजस में, खम्हरिया सब स्टेशन के पास दादी अम्मा तालाब के पास हुआ हादसा

ई-चालान जमा नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई: बिलासपुर यातायात पुलिस ने जारी की नई गाइडलाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *