

अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन शनिवार को किया गया। शोभायात्रा के दौरान अग्रसेन चौक पर होटल ग्रैंड अम्बा के पास स्थित टुटेजा फर्नीचर के सामने पंजाबी समाज के लोगों द्वारा शोभायात्रा का भव्य आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह गाँधी, सचिव मनदीप सिंह गंभीर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह दुआ, हरदीप सिंह सलूजा, परमजीत सिंह सलूजा , राजविंदर सिंह गंभीर, मनीषपाल सिंह अजमानी, अशोक टुटेजा, कमल टुटेजा एवं राहुल टुटेजा सहित बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के वरिष्ठगण, पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल थे।



