पहले पेट्रोल डलवाने की बात पर विवाद, युवक पर चाकू से हमला


बिलासपुर |

बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद के बाद तीन युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला:
घटना ग्राम सेंदरी कछार निवासी 24 वर्षीय शंकर बंजारे और उसके छोटे भाई संजय बंजारे से जुड़ी है। शंकर पेशे से एक इलेक्ट्रिशियन है। सोमवार की शाम संजय ने शंकर को फोन कर तोरवा बुलाया। उसने बताया कि वह शराब के नशे में है। भाई की मदद के लिए शंकर तुरंत उसे लेने पहुंचा और रात करीब 8 बजे उसे लेकर विनीत पेट्रोल पंप पहुंचा।

पेट्रोल पंप पर संजय का एक परिचित युवक पहले से मौजूद था, जिसने संजय की बाइक में पहले पेट्रोल भरवा दिया। इसी बात को लेकर वहां खड़ा एक अन्य युवक नाराज हो गया। उसने पहले गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की धमकी दी।

तीनों बदमाशों ने मिलकर किया हमला:
जैसे ही शंकर और संजय वहां से आगे बढ़े, उसी समय महमंद निवासी तीन युवक—रिंकू पाल, अरमान और मुकेश वस्त्रकार—दौड़ते हुए आए और संजय पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में संजय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शंकर ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस कर रही जांच:
स्थानीय लोगों की मदद से संजय को गंभीर अवस्था में सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इलाके में फैली सनसनी:
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह की हिंसक घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग भी की जा रही है।


एक मामूली विवाद किस तरह हिंसक रूप ले सकता है, यह इस घटना से साफ झलकता है। पुलिस की तत्परता और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी ही पीड़ित परिवार को न्याय दिला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!