मो नासीर
एक बदमाश द्वारा मंगला चौक पर बटन दार चाकू रखकर आने जाने वालों को धमकाने की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंगला महामाया पार्क में रहने वाले 21 साल के यश छाबड़ा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक बटन दार लोहे का चाकू पुलिस ने बरामद किया है। यश छाबड़ा के खिलाफ 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
इधर सिविल लाइन पुलिस ने वृहस्पति बाजार में लगातार हो रहे वाहन चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बाजार प्रबंधन और जन सहयोग से क्षेत्र में 8 सीसीटीवी कैमरा लगाया है। यहां आए दिन ग्राहको के वाहन चोरी पर लगाम लगाने के लिए बाजार प्रबंधन के साथ पुलिस ने बैठक की। इसके बाद व्यापारियों और जन सहयोग से 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे यहां होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जाएगी।
ग्राहकों के बाइक स्कूटी आदि चोरी होने पर चोर की तलाश पुलिस के लिए आसान होगी। बुधवार को एडिशनल एसपी उमेश कश्यप द्वारा बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी अध्यक्ष श्याम कुमार साहू , व्यापारी अनिल मतलानी के साथ यहां लगे सीसीटीवी कैमरो का टेस्टिंग किया गया। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने इस दौरान बिलासपुर के अन्य व्यापारियों और कॉलोनी वासियों से भी अनुरोध किया है कि वे भी अपने क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए ताकि किसी भी घटना को रोकने में सहयोग मिल सके और घटना के उपरांत अपराधियों की आसानी से पहचान हो सके।