आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय – शिवसेना के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक डॉ.अभिषेक वर्मा

नई दिल्ली,शिवसेना (NDA) के राष्ट्रीय समन्वयक एनडीए गठबंधन और चुनाव प्रभारी डॉ.अभिषेक वर्मा ने आपातकाल को भारत के लोकतंत्र इतिहास का काला अध्याय बतया उन्होंने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक आपातकाल लागू होने के पचास साल पूरे हो गए हैं।

यह वो वक्त था जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र को बंधक बना लिया था। उन्होंने कहा कि इसी के साथ आजाद भारत के लोग सरकार के गुलाम बनकर रह गए थे. आम लोगों की स्वतंत्रता समाप्त कर दी गई थी और सरकार तय करने लगी थी कि वे कितने बच्चे पैदा करेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे।
डॉ.वर्मा ने कहा कि भारत की जनता कभी कॉंग्रेस को माफ नहीं करेगी।
आज का दिन, ५० साल पहले इंदिरा गांधी  ने संविधान की हत्या करने की कोशिश करी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!