
यूनुस मेमन

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (आईपीएस) ने बुधवार को थाना रतनपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं डीएसपी भारती मरकाम भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण की शुरुआत परेड की सलामी के साथ हुई, जिसके बाद श्री सिंह ने उच्च कोटि की वेषभूषा धारण करने वाले व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मर्ग डायरी, मर्ग रजिस्टर, गुण्डा-बदमाश रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने समस्त विवेचकों को ई-साक्ष्य, ई-समन, IO मितान एवं नेटग्रीड जैसे तकनीकी उपकरणों के बारे में जानकारी दी और इनका प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी कराया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को उक्त एप्लिकेशन डाउनलोड कर उपयोग में लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्री सिंह ने क्राइम मेक, iGOT कर्मयोगी ऐप एवं गोंडीव, सुदर्शन ऐप के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर ऑनलाइन रोजनामचा लेखन की व्यवस्था का जायजा लिया और उसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
बीट प्रणाली की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बीट प्रभारी आरक्षकों से ए-नोटबुक व बी-नोटबुक की जांच की तथा अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। निरीक्षण के उपरांत ग्राम बेलतरा का भ्रमण कर उन्होंने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। बेलतरा में सरपंच, पंच व ग्रामीणों से बातचीत कर ग्राम की समस्याओं को सुना एवं समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

ग्रामवासियों द्वारा की गई निरंतर पेट्रोलिंग एवं शराब पर प्रभावी कार्यवाही की मांग पर एसएसपी ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बीट प्रभारी पवन सिंह व आरक्षक सुदर्शन मरकाम की सराहना किए जाने पर उन्हें शाबाशी भी दी गई।
निरीक्षण के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने रतनपुर थाना प्रभारी श्री नरेश चौहान की थाने के रिकॉर्ड संधारण एवं बीट प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन की सराहना की।

