अवैध शराब पर पुलिस की तिहरी कार्रवाई, तीन अलग-अलग स्थानों से 130 पाव देशी शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। 24 जून की रात से लेकर सुबह तक जिले के अलग-अलग थानों—कोटा, चकरभाठा और सरकंडा—की पुलिस टीमों ने तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 130 पाव देशी शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी मामलों में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कोटा पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर

थाना कोटा क्षेत्र में चेतना अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम पिपरतराई निवासी दिनेश कुमार कुर्रे (22) को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 33 पाव देशी प्लेन शराब (6.940 लीटर), कीमत ₹2540 और बजाज पल्सर बाइक (CG 10 X 3337) जब्त की गई है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं SDOP नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग सहित कई पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

चकरभाठा में युवक से 62 पाव शराब बरामद

इसी क्रम में थाना चकरभाठा पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम सेवार निवासी शेखर सोनी (23) को एयरपोर्ट तिराहा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास से 62 पाव देशी प्लेन मंदिरा (कीमत ₹4960) और एक मोटरसाइकिल (HF Deluxe) बरामद की गई। आरोपी शराब को गांव ले जाकर बेचने की फिराक में था। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई। इसमें थाना प्रभारी उत्तम साहू व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

सरकंडा में चोरी-छिपे कर रहा था शराब बिक्री

सरकंडा थाना क्षेत्र के लिंगियाडीह अटल आवास में रहने वाला मनोज भट्ठ उर्फ गुजू (27) लंबे समय से चोरी-छिपे अवैध शराब बिक्री में लिप्त था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब (कीमत ₹2800)₹220 की बिक्री रकम जब्त की। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह लारा उर्फ शैलेन्द्र नेताम के कहने पर यह काम करता था। आरोपी लारा फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

तीनों मामलों में संबंधित आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) एवं बीएनएस की धारा 112 के तहत कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशों के अनुसार जिलेभर में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा।

More From Author

दस्तावेज़ का फर्जीवाड़ा कर सिम निकालने वाला दुकानदार गिरफ्तार, कोटा पुलिस की तगड़ी कार्रवाई

ड्रीमलैंड स्कूल में पहुंची ‘यातायात की पाठशाला’, छात्रों ने ली यातायात नियमों की शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *