

बिलासपुर | 25 जून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा बुधवार को ‘यातायात की पाठशाला’ अभियान की शुरुआत ड्रीमलैंड हायर सेकंडरी स्कूल से की गई। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी गई और सामूहिक रूप से नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करना और उनके माध्यम से समाज में जिम्मेदार नागरिक के तौर पर संदेश देना था। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि सड़क पर चलने के दौरान खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी जरूरी है। छात्रों को न केवल खुद नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई, बल्कि यह भी कहा गया कि वे अपने परिवार के सदस्यों को भी नियमों के प्रति जागरूक करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने बच्चों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के जरिए बताया कि लापरवाही से वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कम उम्र में वाहन चलाना, तेज रफ्तार, रेड सिग्नल जंप करना, नशे की हालत में ड्राइविंग, मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए वाहन चलाना, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के ड्राइविंग, स्टंट करना आदि गंभीर अपराध हैं और इन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।
कार्यक्रम में छात्रों को समझाया गया कि किस तरह वाहन में हूटर लगाना, काली फिल्म चढ़ाना, बिना प्रदूषण जांच के वाहन चलाना, बिना लाइसेंस वाहन चलाना, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना, राजमार्गों पर अवैध पार्किंग करना जैसे कृत्य यातायात नियमों का उल्लंघन हैं और इन पर जुर्माना भी लगाया जाता है।

यातायात पुलिस टीम ने छात्रों को विभाग के विभिन्न विंग्स जैसे हाईवे पेट्रोलिंग, बीट पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग, आईटीएमएस टीम, क्यूआरटी टीम, पॉइंट ड्यूटी और इंटरसेप्टर टीम की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे ने छात्रों को विभिन्न यातायात संकेतकों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में पूरे विद्यालय प्रबंधन और छात्रों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार, आरक्षक रोशन खेस सहित स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं यातायात विभाग का अमला उपस्थित रहा।

