

गोपाल साहू

कोटा (बिलासपुर)। थाना कोटा पुलिस ने मोबाइल सिम फर्जीवाड़े के मामले में तगड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को धर दबोचा है। आरोपी ने भोले-भाले उपभोक्ताओं के दस्तावेज़ों का दुरुपयोग कर उनके नाम पर फर्जी सिम कार्ड जारी किए और उसका गलत इस्तेमाल कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी द्वारिका साहू (उम्र 22 वर्ष), निवासी डाक बंगला पारा कोटा, एक मोबाइल दुकान का POS एजेंट है। उसने प्रार्थी करीम मोहम्मद के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करते हुए उनके नाम पर एक सिम कार्ड एक्टिवेट कर अपने मोबाइल में डाला और इसका दुरुपयोग शुरू कर दिया।
प्रकरण की शिकायत मिलने पर कोटा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 318(4) BNS एवं 66(C) IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है।
कार्यवाही में प्र.आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक जलेश्वर साहू और ACCU टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे और चेतना अभियान के तहत साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी रहेगा।