


बिलासपुर, तारबाहर।
तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई टाटा एस गाड़ी को महज 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। चोरी गई गाड़ी की कीमत लगभग ₹60,000 आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिराग बजाज नामक व्यापारी जो कि बिहार बिलासपुर स्थित रामनिवास कमल कुमार बजाज शक्कर दुकान संचालित करते हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 जून 2025 की रात लगभग 9 बजे उन्होंने अपनी टाटा एस गाड़ी (क्रमांक CG 10 KE 5001) दुकान के सामने खड़ी की थी। अगले दिन सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो गाड़ी गायब थी। आसपास पूछताछ के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 176/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्री अक्षय साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, निरीक्षक कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी की गई गाड़ी बलौदा बाजार में छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर टीम तत्काल बलौदा बाजार रवाना हुई और सायबर सेल की मदद से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- सिद्धार्थ भोई, पिता विशेषर भोई, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13, नया गंज वार्ड, भाठापारा (शहर), जिला बलौदा बाजार।
- अमन खान, पिता अब्दुल खान, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 30, भगत सिंह वार्ड, भाठापारा (शहर), जिला बलौदा बाजार।
आरोपियों के कब्जे से चोरी गई टाटा एस गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सउनि उमेश उपाध्याय, प्रआर सालिक राम कर्ष, आरक्षक ख्वाजा असलम एवं आरक्षक तोमर सिंह जाहिरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयासों की सराहना की गई है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।