शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में शाला प्रबंधन समिति और पालक की उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों को तिलक आरती करा कर उन्हें स्कूल में प्रवेश दिलाया गया। तत्पश्चात शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन छात्र छात्राओ ,पालको और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के बीच कराया गया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक रीना लोहार किरण तंबोली प्रधान पाठिका सरिता यादव पार्वती केवट द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाकर पाठ्यपुस्तक गणवेश वितरण किया गया तत्पश्चात पलकों को बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजने के लिए प्रेरित किया गया और शासकीय स्कूल की सुविधा के बारे में बताया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से बच्चों को शाला से नियमित रूप से जोड़ने और बच्चों के ड्रॉप ऑफ स्तर को कम करने तथा शिक्षा गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लेख राम राठौर व पालक रीना बाई लोहार सहोद्रा बाई सरिता यादव, स्वाति, लता यादव अन्नपूर्णा देना बाई , सावित्रीबाई पार्वती, छत बाई दिल बाई ममता साहू विजय चौहान किरण तंबोली केरो बाई समारिन यादव के अलावा शिक्षक नंदकिशोर नवरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप प्रधान पाठिका सरिता यादव आदि उपस्थित थे