


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2025 के अवसर पर आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर लखराम में संचालनालय आयुष विभाग के निर्देशन में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि जितपुरे के दिशा निर्देश पर 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन आज 21जून को विश्व योग दिवस के दिन ग्राम लखराम में हुआ।पांच दिवसीय योग शिविर दिनांक 17से 21जून तक शासकीय आयुर्वेद औषधालय परिसर में संपन्न हुआ जिसमें योग प्रशिक्षक श्री रामेश्वर बरगाह द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया।शिविर में हरित योग के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को सीड बॉल और पौधों का वितरण किया गया। इसके साथ काढ़ा वितरण और अंकुरित अनाज का वितरण किया गया।योग अनप्लग्ड के अंतर्गत बच्चों के साथ कई कार्यक्रम संपन्न हुए ।इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य था।इस थीम का मुख्य उद्देश्य योग को जमीनी स्तर पर पहुंचना ताकि हर व्यक्ति इसका लाभ ले सके। राष्ट्रीय एकीकरण, स्वास्थ्य एवं कल्याण, सांस्कृतिक विरासत, जागरूकता और पहुंच ।इस अवसर पर लगभग 155लोगों ने लाभ उठाया ।डॉ रश्मि जितपुरे के दिशा निर्देश पर योगाभ्यास ,प्रातः 6:30 बजे से 8.00 औषधालय परिसर में समापन संपन्न हुआ। योग प्रशिक्षक द्वारा योग प्राणायाम के फायदे बताते हुए ।आसान करवाया गया जिसमें योग प्रोटोकॉल के अनुसार ताड़ासन, पवनमुक्तासन, वृक्षासन हलासन, प्राणायाम इत्यादि सिखाया गया । इस अवसर पर औषधालय के समस्त कर्मचारी गण खिलेश्वर प्रसाद, हेलन बाई इंडुआ, अनिल केवट ने सहयोग दिया।
