


बिलासपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक किशोरी 14 जून की सुबह 8:00 बजे घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने उसे खूब ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। इसी दौरान जानकारी मिली कि उसकी जानपहचान केंवट पारा जूना बिलासपुर निवासी करन रजक से थी जो अक्सर नाबालिग किशोरी के साथ बात करता था। इसकी भी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी।
नाबालिग किशोरी जिस तरह अचानक गायब हुई थी वैसे ही अचानक वह घर भी लौट आई। जिसने बताया कि करण रजक उसे बहुत परेशान करता था, जिससे तंग आकर वह अपने घर में बिना किसी को बताएं अपनी नानी के घर लखनऊ चली गई थी । लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो उसने अपनी मां से फोन पर बात कर पैसे मंगाए और फिर उसी पैसे की मदद से वह घर वापस लौटी ।
इस बीच नाबालिग किशोरी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि पिछले साल 27 जून को जब उसके घर पर कोई नहीं था तो रात करीब 12:00 बजे करन रजक उसके घर आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया, उसके खिलाफ पोस्को एक्ट भी लगाया गया है।