बिलासपुर।
इंडियन बैंक महाराणा प्रताप शाखा बिलासपुर को नवनिर्मित नए भवन में स्थानांतरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजय दुबे (अध्यक्ष, सी एम दुबे पी जी कॉलेज) बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक सुश्री एम अरुणा, बैंक के रायपुर अंचल प्रमुख श्री राजेश शरण सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम में महाप्रबंधक महोदया ने बैंक के विभिन्न जमा एवं लोन योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की, श्री संजय दुबे जी ने इंडियन बैंक के उत्कृष्ट योजनाओं और कार्य प्रणाली की सराहना की। कार्यक्रम में अंचल प्रमुख श्री राजेश शरण जी ने ग्राहकों को संबोधित किया एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उक्त कार्यक्रम में बैंक के मुख्य प्रबंधक हर्ष वर्धन एवं प्रबंधक सौरव विमल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।