


21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे के रिटायर्ड सेक्शन इंजीनियर व योग शिक्षक श्री पी.सी.श्रीवास्तव एवं रेलवे के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्री डी.राज ने बच्चों और शिक्षकों को योग की महत्ता के बारे में जानकारी दी और विभिन्न योगासन करवाए। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और सूर्य नमस्कार से हुई। इसके पश्चात अनुलोम विलोम, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन आदि योग क्रियाएं की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाना था। इस अवसर पर शाला की प्राचार्या सुश्री शाइस्ता बेगम ने विद्यार्थियों को योग का महत्व समझाते हुए कहा कि योग सिर्फ व्यायाम नहीं है बल्कि एक अनुशासित जीवन शैली है, जो हमें शांति ,संतुलन और स्वास्थ्य प्रदान करता है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को योग को अपने जीवन में अपनाने का अनुरोध किया।