


बिलासपुर, 21 जून 2025 — आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिलासपुर के बंगाली समाज की सांस्कृतिक संस्था ‘आनंद संघ’ द्वारा सिम्स (Chhattisgarh Institute of Medical Sciences – CIMS) अस्पताल परिसर में विशेष योग सत्र और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह योगाभ्यास से हुई, जिसमें ‘आनंद संघ’ के सभी सदस्यों ने भाग लिया। योग सत्र के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया गया। योगाभ्यास के बाद संस्था के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण की शुद्धता और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाया।
इस अवसर पर सिम्स अस्पताल के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ एमडी डॉ. अर्चना सिंह, एमएस डॉ. लखन सिंह, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बंसल, दीवान जी, जया, सपना, जयंती, सारदा, उमा, रमा चौधरी, सुमिता और ‘आनंद संघ’ के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

मुख्य अतिथियों ने योग और पौधारोपण जैसे आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन का मार्ग भी है।”
‘आनंद संघ’ के सदस्यों ने बताया कि संस्था समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियाँ आयोजित करती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पौधारोपण के महत्व की जानकारी दी गई और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में पेड़ लगाने तथा उनकी देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया।

यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य और पर्यावरण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल रहा, बल्कि समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास भी बना।