अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन की संचालक मंडल बैठक एवं आम सभा होटल टोपाज के सभागार में आयोजित की गई। आम सभा की अध्यक्षता कर रही लायंस अध्यक्ष लायन शंपा दत्ता ने सत्र 2024-25 के अध्यक्ष पद के लिए लायन शेफाली सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा एवं पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन कुसुम गोयल व चार्टर अध्यक्ष लायन ऊषा तिवारी ने समर्थन किया, जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुधा साव ने बताया कि लायन शेफाली सिंह को सत्र 2024-25 के अध्यक्ष पद पर सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। सचिव लायन सुलोचना सिंह, कोषाध्यक्ष लायन नीना गरेवाल रहेंगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन शशि आहूजा , कस्तूरी सेठी, शशि देवांगन, शैल श्रीवास्तव, सावित्री मिश्रा, संध्या पांडेय , सुषमा तिवारी, सुमन गुप्ता, वासंती शर्मा, आरती साहू, आरती अम्बष्ट, प्रीति चौरसिया,साधना शर्मा, सरिता शर्मा, गरिमा तिवारी ,नंदिनी तिवारी, आशा पाण्डेय, प्रीति प्रसाद,सपना गुप्ता, शुभ्रा गुप्ता,मीना शर्मा, अंजिता उपाध्याय, सीमा देवांगन, बिंदु गुप्ता, ऊषा सलूजा, सुमन राजपाल, रचना ताम्रकार, सतिंदर कौर,जीत उपवेजा हेमलता थवाईत , रश्मि छावड़ा, शीतल गांधी, नागमणि राव, मृदुला तोमर, मनीषा खुल्लर,कंवल कौर आदि लायंस सदस्यों ने बधाई प्रेषित की। शेफाली सिंह ने सभी को आभार व्यक्त किया और डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सेवा पर सार्थक कार्य करेंगे।