

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिंगियाडीह में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तीन से अधिक लड़कों ने एक युवक की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। हमलावरों ने युवक को हॉकी स्टीक, बेसबॉल बैट, लाठी, बेल्ट और यहां तक कि चाकू से भी पीटा, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, लिंगियाडीह स्थित श्याम नगर की निवासी ऋतु अहिरवार ने बताया कि उनके भाई सन्नी अहिरवार को उसके दोस्तों ने गंभीर हालत में घर पहुंचाया। वह पूरी तरह बेहोश था। सन्नी को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश आया।
हमलावरों ने मरा समझकर छोड़ा
सन्नी के दोस्तों के अनुसार, यह घटना अटल आवास रिकांडो बस्ती के पास घटी। जब सन्नी वहां बैठा था, तभी लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा निवासी धन्नू ठाकुर, राजा ठाकुर, मुकरी उर्फ मुकेश देवांगन, जग्गू मानिकपुरी और उनके अन्य साथी वहां पहुंचे और सन्नी से “मोहल्ले में रंगदारी क्यों कर रहे हो?” कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने सन्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक, बेल्ट, लाठी और चाकू से बुरी तरह पीटा। सन्नी के बेहोश होने पर उसे मरा समझकर वे फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अस्पताल में होश में आने के बाद सन्नी ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी। सन्नी के बयान के आधार पर सरकंडा पुलिस ने धन्नू ठाकुर, राजा ठाकुर, मुकरी उर्फ मुकेश देवांगन, जग्गू मानिकपुरी और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सरकंडा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़कर न्याय दिलाया जाएगा।
