


बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में हुई सोने के जेवर व नगदी की चोरी के मामले में पुलिस ने तीव्र कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान को बरामद कर लिया है। पुलिस की सजगता एवं तत्परता से न केवल चोर पकड़े गए, बल्कि चोरी के माल को भी लगभग पूरी तरह बरामद कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 जून 2025 को प्रार्थिया श्रीमती रजनी सिंह, निवासी आसमा कॉलोनी थाना सकरी, ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 मई 2025 को उसने अपने घर की आलमारी में सोने का चैन, मंगलसूत्र, कान की बाली और नगद ₹11,000 सहित कुल ₹2,09,321 का सामान रखा था, जिसे 17 जून को चेक करने पर गायब पाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान संदेह के आधार पर प्रार्थिया के घर में काम करने वाली नौकरानी दुर्गेश्वरी वर्मा से पूछताछ की गई। प्रारंभ में वह पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी दुर्गेश्वरी ने बताया कि उसने अपने भाई हरिशंकर कश्यप की मदद से सोने की एक जोड़ी बाली ग्राम मोहतराकुर्मी निवासी विनोद सोनी को बेची थी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों — दुर्गेश्वरी वर्मा (23), हरिशंकर कश्यप (25) और विनोद सोनी (62) — को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए सोने का चैन, मंगलसूत्र, बाली तथा नगद कुल ₹3,700 सहित कुल ₹2,01,931 का माल बरामद किया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रदीप आर्य, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार वस्त्रकार, महिला प्रआर मालती तिवारी, आरक्षक अफाक खान, रूपेश कौशिक एवं मआर कीर्तन पोर्ते का विशेष योगदान रहा।