जिलेभर में अवैध शराब पर बिलासपुर पुलिस का शिकंजा, चार अलग-अलग कार्यवाहियों में 130 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त, चार आरोपी न्यायिक रिमांड पर

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में “चेतना विरुद्ध नशा” एवं “प्रहार अभियान” के अंतर्गत अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बिलासपुर पुलिस ने बुधवार और गुरुवार को चार बड़ी कार्यवाहियाँ करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इस दौरान कच्ची महुआ शराब से लेकर देशी प्लेन शराब और बिक्री की रकम भी जब्त की गई है।

मोपका: जंगल में बनाकर बेच रहा था कच्ची महुआ शराब
सरकंडा थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी में आरोपी सूरज धनवार (30) को 35 लीटर कच्ची महुआ शराब और ₹320 बिक्री रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी जंगल में अवैध निर्माण कर शराब बेच रहा था। पुलिस ने मौके से कुल ₹7320 की सामग्री जब्त की। प्रकरण में अपराध क्रमांक 857/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

अशोक नगर: महिला बेच रही थी 75 पाव देशी शराब
सरकंडा क्षेत्र के मुरूम खदान इलाके में पुलिस ने शारदा गौरहा (27) को अवैध शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा। उसके पास से 75 पाव देशी प्लेन शराब (कीमत ₹6000) जब्त की गई। आरोपिया के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।

चकरभाठा: वाहन चेकिंग में युवक से शराब और बाइक जब्त
थाना चकरभाठा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान कुलदीप टंडन (24) नामक युवक को रोका गया, जिसके पिट्टू बैग से 50 पाव देशी प्लेन शराब और 5 पाव गोवा शराब (कुल कीमत ₹4500) बरामद हुई। आरोपी शराब को बिक्री हेतु ले जा रहा था। धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

हिरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर 20 लीटर शराब ले जाते पकड़ा गया आरोपी
हिरी पुलिस ने ग्राम बोडसरा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार हुकलाल कौशिक (45) को रोककर जांच की, तो उसके पास दो प्लास्टिक डिब्बों में कुल 20 लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹4000) पाई गई। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन, थाना प्रभारियों की सजगता
इन सभी कार्रवाइयों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल, श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षकगण श्री सिद्धार्थ बघेल, श्री डी.आर. टंडन, व संबंधित थाना प्रभारियों की सक्रिय भूमिका रही। टीमों में निरीक्षक, उप निरीक्षक व आरक्षकों की सतर्क कार्यशैली की सराहना की गई है।


पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
14:39