

बिलासपुर। ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामले में एक युवक ने खुद को विदेशी बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और एयरपोर्ट में पकड़े जाने का बहाना बनाकर उससे 9.50 लाख रुपए ठग लिए। मामला सामने आने के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, चिंगराजपारा निवासी युवती गिफ्ट शॉप चलाती है। कुछ माह पहले उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को यूके पुलिस में पदस्थ बताकर बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवक ने युवती से शादी कर अपने साथ ब्रिटेन ले जाने का भरोसा दिलाया।
इसके बाद युवक ने खुद के भारत आने की बात कही। एयरपोर्ट पहुंचने पर उसने युवती को फोन कर कहा कि दस्तावेजों की कमी के कारण पुलिस ने उसे रोक लिया है और जमानत व प्रक्रिया शुल्क के लिए बड़ी रकम की जरूरत है। भरोसे में आई युवती ने अपने जेवर बेचकर और अलग-अलग खातों में ट्रांजेक्शन कर कुल 9.50 लाख रुपए आरोपी को भेज दिए।
रकम प्राप्त करने के बाद आरोपी ने युवती का फोन उठाना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
