छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली जिले की कार्यकारिणी का विस्तार: प्रीतेश आर्य बने मीडिया प्रभारी, व्यापारियों और पत्रकारों में हर्ष

आकाश दत्त मिश्रा

मुं गेली – छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मुंगेली जिला इकाई की कार्यकारिणी का बहुप्रतीक्षित विस्तार कर दिया गया है। इस नए विस्तार के तहत जिले के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा व्यापारी प्रीतेश आर्य को मीडिया प्रभारी के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन ने उनके अनुभव, प्रभावशाली संवाद शैली और व्यापारिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। कार्यकारिणी के इस विस्तार की घोषणा होते ही जिले के व्यापारिक, सामाजिक एवं पत्रकारिता जगत में उत्साह की लहर दौड़ गई। विभिन्न व्यापार संघों, सामाजिक संस्थाओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रीतेश आर्य को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में चैंबर ऑफ कॉमर्स की गतिविधियां और भी सशक्त, पारदर्शी और जनसरोकारों से जुड़ी होंगी।
अनुभव और सक्रियता का मिला इनाम

प्रीतेश आर्य पिछले कई वर्षों से मुंगेली जिले में व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते आ रहे हैं। उन्होंने मीडिया और जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिससे समाज में उनकी सकारात्मक छवि बनी है। प्रेस और पब्लिक रिलेशन में उनकी कुशलता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

  • पदभार ग्रहण करने के बाद श्री आर्य ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों का विषय है। मैं चैंबर के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने, व्यापारियों की समस्याओं को उचित मंच तक ले जाने और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”

संगठन में नया उत्साह

चैंबर ऑफ कॉमर्स की इस नई कार्यकारिणी को व्यापारियों ने एक सकारात्मक कदम बताया है। वरिष्ठ व्यापारी ने कहा कि, “प्रीतेश जैसे युवा, ऊर्जावान और व्यवहारकुशल व्यक्ति का दायित्व संभालना निश्चित रूप से संगठन को नई दिशा देगा।” वहीं पत्रकार संघ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारो ने कहा कि मीडिया और संगठन के बीच सेतु की भूमिका निभाने के लिए प्रीतेश उपयुक्त विकल्प हैं।

बधाई और शुभकामनाओं का दौर

जिलेभर से व्यापारिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा साथियों और पत्रकारों ने प्रीतेश आर्य को फोन, सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से बधाइयाँ दीं। उनके शुभचिंतकों को विश्वास है कि वे इस दायित्व को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और नवीन सोच के साथ निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!