

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, भारत स्काउट एंड गाइड, वीर आज़ाद ग्रुप, जिला बिलासपुर के सदस्यों ने 20.08.23 को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान के सहयोग से, रेलवे केंद्रीय रक्त भंडारण केंद्र के लिए, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केंद्रीय अस्पताल में रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया।

इस अवसर पर श्री एस. डी. पाटीदार/सी.पी.ओ.(आई.आर.) ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, साथ ही वे प्रथम रक्तदाता भी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस. ए. नाज़मी/एम.डी. केंद्रीय अस्पताल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने की, श्री यू. एस.एस. राव/उपसचिव आर.आर.बी., दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर तथा ए.डी.सी.(रोवर) भारत स्काउट एंड गाइड, द. पू. म. रेलवे, बिलासपुर एवं श्री सुरेश चंद्रा/एक्स. ई. एन., दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर एवं ए.डी.सी. मुख्यालय,भारत स्काउट एंड गाइड, द. पू. म. रेलवे, बिलासपुर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह आयोजन श्री अनुराग कुमार सिंह/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर एवं जिला आयुक्त, भारत स्काउट एंड गाइड, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मार्गदर्शन एवं श्री दिलीप कुमार स्वाईं/जिला संगठन आयुक्त/भारत स्काउट एंड गाइड, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की देखरेख में वीर आज़ाद ग्रुप के लीडर्स सर्वश्री शान कुमार, अजित कुमार शंकर, गोविंद राव, संदीपन चक्रवर्ती, अनिमेष मांझी, साहिल कुमार ललपुरे, जी. लोकेश राव, विजेता चचाने, मुस्कान धु्वंशी, जानवी साहू, ओसिन मांझी, प्रीति बाला एवं वीर आजाद ग्रुप के सभी रोवर, रेंजर, स्काउट एवं गाइड के सहयोग एवं श्रमदान से सम्पन्न हुआ।

इस रक्तदान अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नव युवक-युवतियों को रक्तदान कर बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए प्रेरित करना था।
इस रक्तदान में कुल 64 रक्त दाताओं ने अपनी सहयोगिता दी, जो कि एक सराहनीय आंकड़ा है।
