
आकाश मिश्रा

सबसे अधिक राजस्व देने वाले पंजीयन कार्यालय मुंगेली का नवीन कार्यालय जो ग्राम गीधा में स्थित है।
बारिश के चलते रास्ते में पानी व कीचड़ भर जाने के कारण पक्षकारों का कार्यालय तक पहुंच पाना दूभर हो गया है , इससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर किसी भी अधिकारी अथवा प्रशासन का ध्यान अभी तक नहीं गया है।
इसके चलते नगर पालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी के द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त समस्या का जायजा लिया गया तथा उक्त कच्चा रोड, जिस पर पानी व कीचड़ भरा हुआ है उस पर तत्काल निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया है । इस अवसर पर दस्तावेज लेखक किरण कुमार शर्मा, शत्रुहन लाल देवांगन, सत्यनारायण देवांगन, महेश मिश्र, संतोष पाण्डेय, रवि देवांगन ,शैलेन्द्र देवांगन व स्टाम्प वेण्डर मनीष उपाध्याय, पुष्पेन्द्र देवांगन आदि सभी लोग उपरस्थित थे ।
