राशी स्टील प्लांट के ठेकेदार पर जानलेवा हमला, 10 हजार रुपए लूटकर नकाबपोश फरार

बिलासपुर।
तोरवा क्षेत्र के ठाकुर ढेका के पास शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें राशि स्टील प्लांट के लेबर ठेकेदार पर रॉड और लाठी से जानलेवा हमला कर नकाबपोश हमलावरों ने 10 हजार रुपए लूट लिए। घायल अवस्था में ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तोरवा निवासी विकास तिवारी (31), जो मस्तूरी स्थित राशि स्टील प्लांट में लेबर ठेकेदार हैं, शनिवार रात प्लांट से अपने घर लौट रहे थे। ठाकुर ढेका के पास तीन बाइकों पर सवार छह नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोका और बेरहमी से हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी और रॉड से तिवारी को पीटा, जिससे उनके हाथ और पैर की हड्डियां टूट गईं। इसके बाद उन्होंने उनका बैग छीन लिया, जिसमें 10 हजार रुपए रखे थे। हमलावरों ने ठेकेदार का मोबाइल भी तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए।

हमलावरों में से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार था, जबकि दो अन्य बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे। सभी के चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों ने पहले से घात लगाकर तिवारी का पीछा किया और मौका देखकर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इनमें से एक ठेकेदार का परिचित भी था, जिसने तुरंत परिजनों को सूचना दी। घायल ठेकेदार को पहले घर लाया गया, फिर 112 की मदद से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ठेकेदार ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही किसी से कोई पुराना विवाद। उन्होंने घटना को महज लूटपाट की मंशा से अंजाम दिया गया बताया। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों में से एक ने इशारे में कहा, “यही है”, जिसके बाद हमला शुरू हुआ।

तोरवा पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!