

तेलीपारा मुख्य मार्ग स्थित गली मैं मौजूद प्लास्टिक सामान बेचने वाले व्यापारी के गोदाम में भीषण आग लग गयी। तेज गर्मी के दौरान कहीं ना कहीं से आगजनी की खबर हर साल आती रहती है। सोमवार दोपहर को तेलीपारा स्थित प्लास्टिक सामान के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। राहत की खबर यह है कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आगजनी में प्लास्टिक का पूरा सामान जलकर खाक जरूर हो गया।

आग लगते ही यहां आसपास रहने वाले लोग आग बुझाने में जुट गए, इससे पहले कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, लोगों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था।
बताया जा रहा है कि तेलीपारा की इस संकरी गली में पुरानी सोनी गली निवासी सतीश तिवारी का प्लास्टिक सामानों का गोदाम है। घर के ही निकट उन्होंने अपना गुलाम बना रखा था। दावा किया जा रहा है कि तिवारी परिवार में बेटी का जन्म हुआ है। सोमवार को उसे हॉस्पिटल से घर लाया जा रहा था। इस दौरान बेटी के स्वागत में परिजनों ने आतिशबाजी की। इसी आतिशबाजी से कुछ चिंगारी गोदाम के भीतर भी छिटक कर प्रवेश कर गई , जिस वजह से आग लगने की बात सामने आई है। संकरी गली में स्थित गोदाम में धुआं उठता देख सारे लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए । आग बुझाने में आसपास के व्यापारियों और पड़ोसियों ने खूब मदद की।

लोगों ने फायर ब्रिगेड का भी इंतजार नहीं किया। इस दौरान वैभव शुक्ला , दुर्गेश पांडे, सोनू पांडे, अंकुश अग्रवाल और अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभाई। तेलीपारा में अजीत होटल के सामने अनिल फर्नीचर के बाजू में स्थित गली में आगजनी में हालांकि पूरा सामान जलकर खाक हो गया लेकिन लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे आग फैल नहीं पाई।
