बिलासपुर में शराब दुकान के बाहर युवक पर चाकू से हमला करने की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज वायरल

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के बाहर शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक नकाबपोश युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना महाराणा प्रताप चौक के पास की बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 14 जून की सुबह करीब 10:22 बजे एक युवक शराब दुकान के बाहर नकाब लगाकर खड़ा दिखाई देता है। कुछ देर बाद वह हाथ में चाकू लेकर दुकान के गेट की ओर बढ़ता है और अचानक दौड़ते हुए आता है। इसके बाद वह कवर से बड़ा चाकू निकालकर दुकान के बाहर खड़े एक अन्य युवक के पेट पर हमला करने का प्रयास करता है। हालांकि, निशाना चूक जाने या युवक के पीछे हटने के कारण वह घायल नहीं हुआ।

हमले के तुरंत बाद नकाबपोश युवक ने चाकू को फिर से कवर में रखा और गेट की ओर लौट गया। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने की नीयत से आया था।

फिलहाल हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपी के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!