कांकेर जिले से दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, तीन मासूमों की मौत

पखांजूर, छत्तीसगढ़ | 14 जून 2025

कांकेर जिले के परतापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदनपुर के पी.व्ही. 70 शांतिनगर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया, जिसमें तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का कारण बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह परिवार के सभी सदस्य—माता-पिता और उनके तीन छोटे बच्चे—ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ सेवन किया। पड़ोसियों ने जब घर से कोई आवाज न आने पर संदेह जताया तो दरवाजा खोलने पर भीतर का मंजर देख सन्न रह गए। तीनों बच्चों के शव घर के भीतर ही मिले, जबकि माता-पिता बेहोशी की हालत में पाए गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं माता-पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों को तत्काल सिविल अस्पताल पखांजूर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

संभावित कारणों की जांच जारी
हालांकि अभी तक इस सामूहिक आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह, मानसिक तनाव या आर्थिक तंगी को वजह माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि माता-पिता के होश में आने के बाद ही सच्चाई पूरी तरह सामने आ सकेगी।

प्रशासन हुआ सतर्क
घटना के बाद क्षेत्रीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कांकेर जिले के उच्च अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि यदि किसी परिवार को मानसिक या आर्थिक सहायता की जरूरत हो, तो प्रशासन से संपर्क करें।

गांव में पसरा मातम
तीन मासूमों की असमय मौत ने पूरे ग्राम शांतिनगर को शोक में डुबो दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार आमतौर पर शांत रहता था और किसी से कोई विशेष विवाद की जानकारी नहीं थी। बच्चों की मौत से पूरा गांव स्तब्ध और भावुक है।

यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं पर समय रहते ध्यान देना कितना आवश्यक है। प्रशासन और समाज दोनों को मिलकर ऐसे मामलों को रोकने के लिए आगे आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!