बिलासपुर यातायात पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम सक्रिय, तत्काल पहुंचकर सुचारू कर रही है आवागमन

बिलासपुर, 14 जून 2025:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में बिलासपुर यातायात पुलिस निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने एवं आम नागरिकों की सुविधा हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में क्विक रिस्पांस टीम को विभिन्न स्थानों पर उत्पन्न अवरोध की स्थिति में तत्काल भेजा जा रहा है, जहां वह मौके पर पहुंचकर यातायात सामान्य करने में जुट जाती है।

आज सरकंडा रोड स्थित बहतराई चौक पर निगम द्वारा की गई नाली खुदाई में पानी भरने से अचानक आवागमन बाधित हो गया। स्थिति की सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त होते ही क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग को सुचारु किया। स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को सामान्य करने में सक्रिय रहे।

यह ज्ञात है कि शाम 5 से 8 बजे के मध्य खमतराई चौक सहित शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। यू-टर्न लेने तथा चौक से क्रॉस करने वाले वाहनों के कारण कई बार जाम की स्थिति बनती है। सरकंडा रोड जैसे मार्गों पर अनेक चौराहों के कारण वाहनों की गति धीमी हो जाती है, जिससे पीछे लंबी कतारें लग जाती हैं।

हालांकि यातायात पुलिस द्वारा सिग्नल व्यवस्था को भी सक्रिय करने का प्रयास किया गया, लेकिन चौराहों की निकटता के कारण एक सिग्नल से दूसरे तक वाहनों की लंबी कतारें बन जाती हैं। इसलिए विशेषकर शाम के समय वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं तथा यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निर्धारित लेन में ही वाहन चलाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं संयम एवं धैर्य का परिचय दें। यातायात पुलिस बिलासपुर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु लगातार कार्य कर रही है और नियम उल्लंघन करने वाले चालकों पर नियमित कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!