होली के दौरान शहर में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में बदमाशों की धरपकड़ की गई थी। कोतवाली थाना भी अपवाद नहीं है, बावजूद इसके मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा तलवार लहरा कर लोगों को डराने और अवैध वसूली की सूचना मिली। शहर में अपराधियों के बेखौफ होने के बीच पुलिस को सूचना मिली कि कतिया पारा उदय चौक का रहने वाला 20 वर्षीय मिथिलेश ठाकुर अपने मोहल्ले में तलवार लहरा कर लोगों को डरा धमका रहा है और उनसे अवैध वसूली कर रहा है। सूचना पाते ही एक टीम मौके पर पहुंची , जहां युवक तलवार के साथ नजर आया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि मिथिलेश ठाकुर इलाके का आदतन बदमाश है और इससे पहले भी उसके खिलाफ कई शिकायतें थाने में की गई थी।