मोपका पुलिस की कार्रवाई: बाइक चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। मोपका थाना सरकंडा पुलिस ने बाइक चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो विधि से संघर्षरत बालक और एक बालिग आरोपी शामिल हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

पहली घटना 11 जून 2025 को सामने आई जब कुटीपारा निवासी राजेश धुरी ने अपनी लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल (CG 10 BJ 7502) के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोटरसाइकिल को उन्होंने जय माता दी किराना स्टोर के पास लॉक कर खड़ा किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के बाद पुलिस ने दो विधि से संघर्षरत बालकों को चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी घटना 10 जून 2025 की है जब लेखराम साहू, निवासी ग्राम लगरा डबरीपारा, ने अपनी लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (CG 10 BR 8538) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोटरसाइकिल शरद जायसवाल के गैरेज के सामने खड़ी थी। मामले की जांच में पुलिस ने विक्की उर्फ यशवंत साहू (उम्र 18 वर्ष, निवासी चिंगराजपारा) को चोरी की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि विक्की पूर्व में भी चोरी और हत्या के मामले में जेल जा चुका है। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इन दोनों मामलों की कार्रवाई में मोपका थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम—प्रारंभिक आरक्षक रविकांत सैनिक, मोहन मुरली राठौर, दीपक खांडेकर, फूलसाय नायक और सैय्यद अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!