

पंजाब के फिरोजपुर में पदस्थ आर्मी के नायब सूबेदार आलोक ठाकुर का ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. हेमूनगर के मुर्राभट्ठा गली में रहने वाले शहीद आलोक ठाकुर का आर्मी के विशेष विमान से शव रायपुर लाया गया. पूरे सम्मान के साथ रायपुर से शरीर का पार्थिव देह सड़क रास्ते से शहर पहुंचा. जगह-जगह शहीद को श्रद्धांजलि दी गई. जिला व पुलिस प्रशासन ने शहीद के सम्मान में पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई.

पॉयलेट वाहन के जरिए शहीद आलोक ठाकुर का राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के पास थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी सहित समाजसेवी धनंजय गिरी गोस्वामी, मनीष मोटवानी माधव तिवारी सुयश पमनानी गुलाब सिंह राजपूत विनीत पंजवानी अभिजीत सिंह सहित शहर के पत्रकारगण सहित नारी शक्ति टीम की बहने व गणमान्य नागरिकों ने शहीद के शव पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. शहीद का पार्थिव शरीर जब अग्रसेन चौक पहुँचा तो व्यपारियो व आमजनमानस के द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए. जिससे आस पास का माहौल देशभक्तिमय व शहिद के लिए उदास रहा …
शौर्य यात्रा यहां से होते हुए उनके निवास हेमू नगर स्थित मुर्रा भट्टा पहुंची.

